- क्या इस देश में दंगा सिर्फ हिंदुओं या बहुसंख्यक वर्ग ही होता है इसमें कथाकथित अल्पसंख्यक वर्ग की कोई भूमिका नहीं होती है ? दंगों में सिर्फ अल्पसंख्यक वर्ग को ही जान-माल की हानि नहीं होती है। इसमें बहुसंख्यकों को भी हानि पहुचती है। लेकिन सिर्फ किसी खास वर्ग विशेष को बिल के दायरे में लाना और दूसरे वर्ग को इसके लिए जिम्मेवार ठहराना इस बिल के साम्प्रदायिक प्रष्ठभूमि को दर्शाता है।
- क्या एन. ए. सी. जो कि अनिर्वाचित ढ़ाचा है उसके द्वारा बिल ड्राफ्ट करना असंवैधानिक नहीं है तीसरा व महत्वपूर्ण सवाल है कि क्या बिल की प्रकृति स्वयं में ही साम्प्रदायिक नहीं है जॉन दयाल, अबुसलेह शरीफ, असगर अली इंजीनियर, सैयद शहाबुद्दीन, कमाल फारुकी, सिस्टर मैरी, सोनिया, फरा नकवी, अनु आगा, हर्ष मंदर आदि उन लोगों में से है जो किसी समुदाय विशेष के साथ है जो किसी समुदाय विशेष के कड़े आलोचक हैं।
Search This Blog
Wednesday, 2 May 2012
साम्प्रदायिक है साम्प्रदायिकता निरोधक बिल - नवनीत
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment